Tuesday, 7 December 2021

💓 1st Wedding Anniversary 💓

 मैं आपको हमारी 1st Wedding Anniversary के लिए सबसे अच्छा Special Gift देना चाहती थी और इसे खोजने में मैंने कई दिन बिताए। मुझे वह Gift नहीं मिला जो आपके लिए मेरी सच्ची भावनाओं को व्यक्त कर सके। इसलिए, मैंने मेरी भावनाओं को कलमबद्ध करने का निर्णय लिया।


1 साल ! Means 365 Days
ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब आपकी और मेरी शादी हुई हो! हमारी पहली मुलाकात की याद आज भी मेरे जेहन में ताजा हैं।
आज, हमारी सालगिरह पर, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हैं।

मेरे सबसे अच्छे दोस्त से लेकर मेरे जीवन साथी तक, आप हर समय मेरी चट्टान रहे हैं।
आपने हमेशा मुझे अपना स्पेस दिया और कभी मुझे बदलने की कोशिश नहीं की। आपने मेरे सपनों पर विश्वास किया और मुझे उनका पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे आपसे हमेशा बिना शर्त प्यार मिला है, और मैं जीवन भर बस इतना ही चाहती हूं।

मेरे सभी दोस्त कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसा देखभाल करने वाला और प्यार करने वाला Husband मिला। हां, मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं, क्योंकि आप मुझे Special महसूस कराने के तरीके ढूंढते हैं। आपने हमेशा उन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जिन्हें मैं भूल जाती हूँ। आपने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई, मेरी प्रशंसा की, और निजी तौर पर मुझे सही किया।

जीवन क्या है ये मुझे आपने समझाया,
मेरे खामोश होंठो को मुस्कुराना आपने सिखाया,
हम तो तन्हा चलते रहे, जिंदगी की राहों पर,
आपने आकर मेरे जीवन को प्यार के फूलों से सजाया !

I am thankful to you for all the happiness and comfort you have given me. I am sure we will have many more in the years to come. I promise to love you forever.

जीवन क्या है ये मुझे आपने समझाया,
मेरे खामोश होंठो को मुस्कुराना आपने सिखाया,
हम तो तन्हा चलते रहे, जिंदगी की राहों पर,
तुमने आकर मेरे जीवन को प्यार के फूलों से सजाया !

जब से आप मेरी जिंदगी में आये है, सच में ना जाने अपने मुझे कितनी खुशियों से मिलाया है।

Thank you so much 🥰 Thank you for love me 💗 Forever Ever !!💓💓