Monday, 26 December 2016

Itna Kar Sakoge

In bheegi aankho mein kabhi tumhari mohabbat hua karti thi….
lauta sakoge…??
.
Is tute hue dil mein kabhi tumhari yaadein basti thi…
fir se saja sakoge..??
.
Aansu jo beh gae wo puchhte hain aaj bhi mujhse…
ke kyu baha dia hume unke lie jo hume kuch smjhte hi nahi….
unhe smjha sakoge…??
.
Roz raat ko wo tumhari loriyaan gunjti hain in kaano mein…
kya fir se suna sakoge…??
.
Soi nahi jo aankhe jane kb se tumhari raah dekhte hue…
kya unhe sula sakoge..??
.
Pasand tha wo mausam jo badal gaya…
kya wo mausam fir la sakoge..?
.
Wo raate jo thi gawah tumhare pyar ki or mere izhaar ki…
kya wo raatein bhi bhula sakoge..??
.
Yun badal to tum gae itni durr tak aate aate… mausam to fir laut aate hn…
kya tum aa sakoge..??
.
Bas ek guzarish reh gai adhuri..
kya tum barso ki ye pyas ek pal mein bhuja sakoge..??
.
Wo kya bewafai mujhse hui jisne tumhe chheen lia mujhse….
kya ye bhi bata sakoge..??
.
Har purdah hata kar tumhara pyar paa lia tha mne…
kya wo pardey fir gira sakoge..??
.
Yun haar aayi main apni sari dunia sari khushiyaan tumhare liye..
kya mere dard mein simat kar mujhe hasa sakoge..??
.
Ye zindgi jis par tumhara naam likh lia maine…
ye batao kis nafrat se ye naam hata sakoge..??
.
Keh to diya itni asani se ke tumhara wajood mita du main khud se…
wajood to mita diya apna ehsas mita sakoge…??
.
Yun meri masoom mohabbat bhi thak chuki hai tumhari rusvai se…
katl to kar diya ab kya jazbaaton ka janaaza bhi utha sakoge..??
.
Yun tumhari har khata nam aankho se maaf kar di maine. ..
mujh tak to thik hai kya khuda se apni ye khataein maaf kara sakoge…??
.
Kuch nishan tumhari mohabbat ke jism par bhi reh gae hain…
dil se mujhe mita diya ab kya nishan mere jism se bhi mita sakoge..??
.
Yaad hai mujhe wo mere ruthne par bhi mera tumhe manana….
chalo main pagal hi sahi par kya ye pagalpan bhi kahin or paa sakoge..?? :)

Saturday, 26 November 2016

आखिर कब तक


कब तक दिन के अधेंरे मे मिलते रहेंगे आह भरते रहेंगे,
एक दुसरे का नाम लेते रहेंगे,
कब तक छुपते छुपाते गलियों से गुजरते रहेंगे,
मुख बन्द रखेंगे पर आँखो से सब कुछ कहेंगे,
कब तक गोद में सर रख कर ज़ुल्फ़ों से खेलते रहेंगे,
एक दुसरे को जोश दिलाते रहेंगे पर खुद होश खोते रहेंगे ।
.
ना मंजिल दिख रही है ना रास्ता बस तेरे प्यार का है वास्ता,
कब तक इस वास्ते से दिल को बहलाते रहेंगे,
खुद जख्म देंगे और मरहम लगाते रहेंगे,
कब तक डाकिए को पाटाते रहेंगे,
कागज़ के टुकड़ो को हवा में उड़ाते रहेंगे,
सम्मा से दिल को जलाते रहेंगे सारे गम को धुँवा में उड़ाते रहेंगे ।
.
कभी छुप जाती है चाँदनी खो जाती है डगर,
कभी सूरज भी ढक जाता है बादलों से मगर,
कब तक उन बादलों में खोते रहेंगे,
बरसात बन कर रोते रहेंगे,
कब तक दिल को समझाते रहेंगे,
दिल फिर भी ना मानेगा और दुनिया में आग लागाते रहेंगे ।

Ae dil

ऐ दिल ! तू फिर मुस्कुराया है
है कुछ अपनी बात, या फिर उनकी बात कहने आया है
बता दिल तू फिर क्यों मुस्कुराया है ?
सियासी दौर मैं अब तो कुछ नजरों ने भी डराया है
है कोई प्रेम आमंत्रण या फिर किसी ने प्रेम जाल बिछाया है
बता मेरे दिल! तू क्यों मुस्कुराया है
आज फिर महफ़िल में लोगो ने चर्चा बनाया है
शायद किसी बेवफा ने उन्हें खूब हंसाया है
पर तुझे क्या मिला दिल जो तू इतना मुस्कुराया है
सच बता मेरे दिल! तू क्यों मुस्कुराया है
ये किसी के आने कि आहट है ,या किसी को पाने कि चाहत है
सवाल सैकड़ों हैं जिंदगी के जिसने तुझे इतना सताया है
बता मेरे दिल फिर भी तू क्यूँ मुस्कुराया है
तू है ही जिद्दी ,जिसने तुझे इतना रुलाया है फिर भी तू उसी से
मिलने आया है तुझे देखकर तो शहर भी हैरान है,शायद
किसी ने ये सवाल उठाया है जिस शख्स ने इतना जख्म दिया ,
तू फिर क्यों उसी के जख्मों को धोने आया है,
वाह मेरे दिल ! ,अब मालूम है मुझे तू क्यों मुस्कुराया है
शायद फिर से तुझे कोई अपना बनाने आया है
संभल जा मेरे दिल !शायद तू अंतिम बार मुस्कुराया है

Saturday, 19 November 2016

Dil Yeh Mera

Aaj dil ye mera kehta hai mujhse
ki le chal mujhe ek aisi jagah
Na ho jahan dard kisi k dil me
Na ho ankhon me ashkon k mele
Na kisi se kisi ko baer ho
Jahan sabko sabki khaer ho
Jahan khusiyan gharon me basti hon
Jahan kaliyan kil kil hansti hon
Jahan sabko sabse pyar ho
Na ek duje se takrar ho
Charon oor bahe ek thandi pawan
Barse ghata, jhoome gagan
Jahan log dil k saaf ho
Jahan har gustaakhi maaf ho
Umeedon se jahan bhare ho nain
Man paye jahan, sukun o chain
Har koi sukh dukh ka sathi ho
Jahan bas dua hi lab pe aati ho
Par ye dil zara nadan hai
Nahi duniya ki ise pehchan hai
Klayug ke pher se door hai
Mera dil jara masoom hai
Nahi janta h ye ki, ab waqt badal gaya h
Is dil ko chodke har insaan sambhal gaya h
Ab dil ko kya samjhau mai
Kaise use batlau mai
Ki jahan puri hoti thi sabki mannat
Kho gayi dhara se aisi jannat
Ab apne hi apne dushman hain
Lalach bhara hai kan kan mein
Phir bhi is dil ko aas hai
Ki woh sunahra waqt ab paas h
Jab pyaar ki pyaas satayegi
Paison se khusiyan na mil payegi
Tab duniya ko gunah samjh me ayega
Mere dil ka sapna sach ho jayega.

You were, You are and You will, Always be a Part of My Life

My life took an unexpected turn today.
A part of mine
That was meant to amend me
Whenever I broke down
A part of mine
That was meant to comfort me
Whenever my pains get unbearable
A part of mine
That I felt would always believe in me
Even when whole world defies my existence
A part of mine
That I thought would never say no
Whenever I need someone to be my side
That part just left me
With such a short notice
That I didn’t even get time grasp the situation
I wasn’t prepared for something like this to happen
Nor was I aware that the tree
That we flourished with years of trust and love
Was so weak to withstand a single stroke

I never knew
How important it was
To pinch everyone every time
To remind them of their existence in our life
How important it was
To make a list of things that will go wrong
If that someone is found absent for a long time
And send them as daily newsletter to every person
How important it was
To let them know every day
That they mean a lot in our small world
So stop taking tests every time, leaving us heartbroken
How important it was
To ignore our passion our work our desires
Just to make that someone feel special
Else they would find themselves obsolete from our lives

Yes I failed on all these grounds
I never made you feel special
Although you were the first person
With whom I shared all goods and bads of my life
I never poked you every day with a message
Although that day would have no meaning
If you were not there to accompany me

Yes I failed every time you tested me
Yes I gave my work a priority over you
Yes I wasn’t there every time you need me
Yes I wasn’t there to catch your tears every time before they fall
But that doesn’t make me a heartless guy
Nor it means I don’t care for you

No matter how worst things get between us
No matter how wrong my words sound to you
You were, You are and You Will
Always be a part of my life

Masoom Si Khwahish

Badi masoom si khwahish hai is dil ki
Ye pyaar bhi karna chahta hai
Aur khush bhi rehna chahta hai
Yeh chahta bhi hai rishton ko nibhana
Par na thokar khana chahta hai
Aur na rokar jana chahta hai
Ye sath bhi deta hai
Apne jazbaat bhi deta hai
Doobe jo rishton ki naiya
To badhkar hath bhi deta hai
Ye samajhta bhi hai
Aur samjhaata bhi hai
Roothe jo koi
To manata bhi hai
Par phir bhi na jane
Kyu reh jata hai akela
Samete apni khwahish ko
Ankahi har farmaish ko
Bas ek choti si to zid ki thi
Mera hath pakad kar chalte tum
Mayus jo hota ek pal ko
Seene se jakad kar bharte tum
Aur karte na jo fikr meri
Man rakhne bhar ko keh dete
Ki dil me basa k rakhte hain
Seene se laga kar rakhte hain
Khush ho lete itne mein
Kabhi jyada na manga tumse
Dost ki hi darkar thi tumse
Koi vaada na manga tumse
Itna sa tum na kar paye
Ab tumse aur mai kya mangu
Bas masoom si khwahish rehti hai
Ashkon ki numaish rehti hai
Par aaj ae dil tu kyun roya
Jo kabhi tha na tera, use kya khoya

Kaise Bayaan Karun

Tujhe dekhkar meri aankhon ko jo sukun milta hai
Main kaise bayaan karun
Tujhe sochkar meri baaton me jo junoon dikhta hai
Main kaise bayaan karun
Kaise bayaan karun, apne pichle kuch mahinon ki tadap ko
Aur kaise bayaan karun, apne dil se hui us din ki jhadap ko
Jab ye tha to mere paas, par dhadka tumhaare liye tha
Jab ye khushi se naacha to tha, par bol aur geet tumhare the
Kaise bayaan karun, main is aalam-e intezaar ko
Aur kaise bayaan karun, tere dar pe lage us darbaar ko
Jahan main tha ik fariyaadi, apna dil dene aaya tha
Charche the jiske husn ke har gali, ik dafa mil lene aaya tha
Ab?dekho ek ye aaj ka din hai
Jab teri khusboo, meri saanson ka ik hissa si lagti hai
Aur doori jo thi darmiyaan, ab koi purana kissa si lagti hai
Kis kadar tere nashe mein main dooba hua hun
Kaise bayaan karun
Tujhe paakar main jo aaj yun poora hua hun
Kaise bayaan karun

Dosti

लोग कहते हैं कि दोस्ती का रिश्ता
सबसे खूबसूरत होता है
अगर दोस्ती ही बेवफा हो जाये
तो कौन सा रिश्ता इससे बदसूरत हुआ
दोस्ती तो दो दिलों की जान होती है
एक दोस्त अगर बिछड़ जाये
तो ज़िन्दगी वीरान होती है
दोस्ती दो दिलों को जोड़ती है
वो दुःख का असर तोड़ती है
दोस्तों प्यार तो खोकर फिर भी मिल जायेगा
लेकिन खोया दोस्त दोबारा न मिल पायेगा
हमेशा बांध कर रखना दोस्ती प्रेम की डोर से
क्योंकि दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल है
तन्हाई में दोस्त ही काम आता है
ख़ुशी में भी दोस्ती के साथ हाथों में जाम आता है
दोस्त को कभी न खोना तुम
दोस्त को दिल में बसाना तुम

Ke Jab Tum Laut Kar Aao

हौसला टूट चुका है, अब उम्मीद कहीं जख्मी बेजान मिले शायद,
जब तुम लौट कर आओ तो सब वीरान मिले शायद
वो बरगद का पेड़ जहां दोनों छुपकर मिला करते थे,
वो बाग जहां सब फूल तेरी हंसी से खिला करते थे,
वो खिड़की जहां से छुपकर तुम मुझे अक्सर देखा करती थी,
वो गलियां जो हम दोनों की ऐसी शोख दिली पर मरती थीं,
वो बरगद,वो गलियां, वो बाग बियाबान मिले शायद,
के जब तुम लौट कर आओ
खेत-खलिहान तक तुमको बंजर मिले,
मेरी दुनिया का बर्बाद मंजर मिले,
ख्वाबों के लहू और लाशें मिलें,
और तुम्हारी जफाओं का खंजर मिले,
तबाहियों का ऐसा पुख्ता निशान मिले शायद,
के जब तुम लौट कर आओ
यहां जो हंसता मुस्कुराता मेरा आशियाना था,
जिसके हर ज़र्रे में बस तुम्हारा ठिकाना था,
ये शहर जो मेरे साथ मुस्कुराया करता था,
मेरे साथ तुम्हारे बाजुओं में बिखर जाया करता था,
वहां उजड़ा हुआ शहर, खंडहर सा इक मकान मिले शायद,
के जब तुम लौट कर आओ
तुम आओ तो शायद ना मिलें ये बाग बहारें,
ये शहर मिले ना मिलें मेरे घर की दीवारें,
तुम बहार थी मैं फूल था मैं अब नहीं खिलूं,
के जब तुम लौट कर आओ तो शायद मैं नहीं मिलूं,
मगर कंधे पर अपनी लाश ढोता एक इंसान मिले शायद,
के जब तुम लौट कर आओ

Ek Meetha Ehsas

प्यार का पता नहीं की वो क्या होता है। पर जब हम मिलते हैं
एक अजनबी से तो सब कुछ बदल जाता है।
उसकी छोटी छोटी बाते बहुत हँसाती हैं।
और दिल है की एक खुद की ही दुनिया बसा लेता है।
शायद किसी अजनबी का साथ जो दिल को अच्छा लगने लगे वही प्यार होता है।
चलिये  प्यार के कुछ ऐसे ही रंग तलाशते हैं
एक नये प्यार की सुगबुगाहट हुई, दिल से दिल की कुछ बात हुई,
कशमकश में था ये दिल मेरा की कैसे ये दिल की हालत हुई,
सोचती रही रात भर तुमको,और सुबह की भी आहट हुई,
हिम्मत करके दिल ने मुझे संभाला,
और घबराते हुए बातो की शुरुआत हुई,
मैँ थी घबराई पर देखा जब पहली बार तुमको,
दिल में पुरानी सी जान पहचान सी निकल आई,
दिल बस तुमको ही सुने लगा।हर वक़्त तुमको ही जीने लगा,
कैसे ये दिल वगावत कर बैठा जो तुमसे मिलने चली आई,
होके मजबूर दिल से बस आके तुझमे समाई,
तुम्हारी हर बात अच्छी लगती है शहद सी घुली लगती है,
जो हुआ न था आज तक क्या वो मुझको हो गया,
ए मेरे अजनबी हमसफ़र क्या तुमसे प्यार हो गया,
अब तो तेरा जिक्र आते ही हया का एहसास होता है,
घूंघट में शर्म के छुपके दिल का हाल बेहाल होता है,
दोस्तों की बातों में भी वो हँसी नहीं  आती,
पर जिक्र आते ही तेरा हँसी मुझमें कहीं बस सी जाती है,
जो नाम था अजनवी आज वो अपना हो गया,
कोरे कागज पे हाँथो से लिख देती हूँ,
हथेली को मेहबूब की मेहंदी में घोल देती हूँ,
कैसा ये हाल बेहाल हो गया शायद  उस अजनबी से प्यार हो गया,
अब तो हर वक़्त तेरा ही ख्याल रहता है,
शाम से ही ढली रात का इंतज़ार रहता है,
उन्ही के ख्याल पर दिल हैरान रहता है,
बस देख लूँ एक बार फिर उनको यही दिल बार बार कहता है,
हाल ये मेरा कैसा हो गया है,शायद उस अजनबी से प्यार हो गया है,
एक पल में कोई अपना बना गया,
जो मेरा था दिल का चैन वो चुपके से ही चुरा गया,
एक बार कहा उसने आँखे तुम्हारी खूबसूरत हैं,
होंठ  भी बेमिसाल हैं, सादगी के रंगो से सजी हो तुम,
इतना तो मैं भी नही जानती थी खुद को जितना वो मुझको बता गया,
मुझमे समाके खुद से बेगाना बना गया,
शायद यही तो प्यार है की एक अजनबी कैसे अपना हो जाता है,
उसकी छोटी छोटी बातों पे भी प्यार नजर आता है,
करेला था जो कडुवा कभी वही शहद सा मीठा हो जाता है,
होता है जो अजनबी बरसों से दूजे पल वही दिल में समाता है,
उसी अजनबी से प्यार हो जाता है।

Humsafar Ka Intzar

दिल को इंतेजार है उस हमसफ़र का जो आने वाला है,
जो मेरे ख्वाबों की दुनिया का राजकुमार बनें वाला है,
जिस के आने की आहट ही दिल को बेताब कर जाती है,
नजरें खुद-बा-खुद झुक जाती हैं,
पलकें उठाऊँ तो आइना भी ठिठोलिया किया करता है,
पूछता है किसने बढ़ाई है ये गालोँ की रंगत,
किसने जगाई है ये इश्क़ की चाहत,
कितना हँसा करता है,
अब कैसी है बेताबी आईने को बताऊँ कैसे,
किस कदर बह रहा है
हसरतों का तूफ़ान ये जताऊं कैसे,
कैसे कहूँ की दिल करता है
आँखों में काजल सजाऊँ,
होंटों पे शबनमी इश्क़ की लाली लगाऊँ,
सीने से लगाके उसको बस उसके प्यार में खो जाऊँ,
अब कैसे कहूँ किस कदर दिल बेकरार है,
दिल को सायद किसी हमसफ़र का इंतेजार है।

Wednesday, 5 October 2016

सपने तभी पूरे होते हैं......

  • सपने तभी पूरे होते हैं, जब सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की जाए. वरना सपने देखते-देखते हीं जिंदगी गुजर जाती है और  कोई भी सपना पूरा नहीं होता है.
    दिन-रात मेहनत → सपने पूरे………….
  • सपनों को ख्वाबों से हकीकत की जमीन पर उतारने के लिए, पूरी दुनिया को भूल कर कठिन परिश्रम करना पड़ता है.
  • लोग तबतक आपके सपनों का तबतक मजाक उड़ाते हैं, जबतक आप सपने को हकीकत में नहीं बदल देते हैं. और जब आप सफल हो जाते हैं तो आपका मजाक उड़ाने वाले लोग भी आपकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगते हैं. 
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके सपने पूरे हों, तो सबसे पहले आपको सपने देखने होंगे. – अब्दुल कलाम
  • जिन्हें सपने पूरे करने की लत लग जाती है, वो दिन-रात देखे भी काम करते हैं.
  • जिन लोगों की आँखों में सपने नहीं होते हैं, वे साधारण जिंदगी जीते हुए मर जाते हैं.
  • अगर आप केवल सपने देखेंगे और उन्हें पूरे करने के लिए कोई कोशिश नहीं करेंगे, तो आपकी जिंदगी बदतर होती चली जाएगी.
  • जो लोग खतरा उठाने की हिम्मत करते हैं, केवल उन्हीं लोगों के सपने पूरे होते हैं.
  • कुछ बनने के नहीं, कुछ करने के सपने देखो.
  • जिसे अपने वर्तमान को बर्बाद करने की आदत हो, उनके सपने आँखों में हीं दम तोड़ देते हैं.
  • ये जिंदगी खुद एक खूबसूरत सपना है, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में हम इस सुनहरे सपने को जीना भूल जाते हैं.
  • सपने बीज की तरह होते हैं. जैसे हर बीज बड़े पेड़ में नहीं बदलता, वैसे हीं हर सपना सफलता में नहीं बदल पाता है.
  • मेहनत के बिना सपने अपना महत्व खो देते हैं.
  • अच्छे लोगों के सपने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
  • सच्चे प्यार को पाना ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना हीं रह जाता है. और वे हालात के साथ समझौता कर लेते हैं.

क्या लिखूं ?

क्या लिखूं   ?
मन की कहानी लिखूं
या आँखों का पानी लिखूं
क्या लिखूं  ?
तितलियों का शरमाना लिखूं
या भँवरो का गुनगुनाना लिखूं
क्या लिखूं   ?
हवाओं की झनकार लिखूं
या कोयल के गीत सदाबहार लिखूं
क्या लिखूं   ?
बादलो में चाँद का छिप जाना लिखूं
या सूरज का हर रोज मुस्कुराना लिखूं
क्या लिखूं   ?
धरती का श्रृंगार लिखूं 
या बूंदों का उपहार लिखूं
क्या लिखूं   ?
फूलों की महक लिखूं
या पत्तों की खनक लिखूं
क्या लिखूं   ?
गंगा की पावनता लिखूं
या नारी की शालीनता लिखूं
क्या लिखूं   ?
दीपक का जलना लिखूं
या अंधकार चीरकर आलोक का पथ गढ़ना लिखूं
क्या लिखूं   ?
तारों का टिमटिमाना लिखूं
या मेरा उन्हें निहारते जाना लिखूं
क्या लिखूं   ?
पंछियों का चहचहाना लिखूं
या कलियों का चटकना लिखूं
क्या लिखूं   ?
मंदिर की घंटियों की आवाज लिखूं
या मस्जिद की अजान का आगाज लिखूं
क्या लिखूं   ?
सरिता का निरंतर बहना लिखूं
या झरने का पहाड़ों से गिरना लिखूं
क्या लिखूं   ?
सर्दियो की भीनी धूप का एहसास लिखूं
या रात में पड़ती ओस का आभास लिखूं
क्या लिखूं   ?
सावन की रंगीली बहार लिखूं
या पतझड़ के मौसम का संहार लिखूं
क्या लिखूं   ?
हवाओं की मीठी धुन सुनाना लिखूं
या फसल का उस पर लहराना लिखूं
क्या लिखूं   ?
पतंगे का लौ के प्रेम में मिट जाना लिखूं
या सूर्यमुखी का भानु से नयन मिलाना लिखूं
क्या लिखूं   ?
कृष्ण की बांसुरी का संगीत लिखूं
या मीरा की उनसे प्रीत लिखूं
क्या लिखूं   ?
गुरु के चरण स्पर्श का अद्भुत सार लिखूं
या माँ के कोमल स्पर्श में बसा प्यार लिखूं
क्या लिखूं   ?
बचपन के लड़कपन का जमाना लिखूं
या बारिशो में वो बेवजह का छपछपाना लिखूं
क्या लिखूं…………………………….
क्या लिखूं…………………………….
क्या लिखूं…………………………….

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा

क्या हुआ जो देर हो रही, एक मुकाम पाने में
क्या हुआ जो  देर हो रही, जिंदगी आसान बनाने में
क्या हुआ जो  देर हो रही, किसी रास्ते पर चल पाने में
क्या हुआ जो  देर हो रही, खुद को साबित कर पाने में
क्या हुआ अगर  देर हो रही है, अपने सपनों की दुनिया सजाने में
देर से हीं सही, पर होगी कोई बात नई
तेरी आनेवाली जिंदगी होगी खुशियाँ भरी
क्यों मुस्कुराना भूलते हो, बीती बातों को याद करके  
क्यों उलझनों में झूलते हो, वर्तमान को बर्बाद करके  
दिल में जो ख्वाब हैं, उन्हें साकार करो तुम
अपने इरादों से दिन रात प्यार करो तुम
तुझमें दम है…. तो खुद की दुनिया बनाओ तुम
जो किसी ने नहीं किया हो, कुछ ऐसा कर जाओ तुम
जो रुक गया जिंदगी के सफर में, यहाँ बस वही हारा 
जो चलता रहा जिंदगी में, वक्त ने खुद उसके जीवन को संवारा 
तुम भी जी लो जिंदगी के एक-एक पल को खुल कर  
क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी फिर दोबारा.........

ज़िन्दगी की धूप-छाँव

कभी गम, तो कभी खुशी है ज़िन्दगी
कभी धूप, तो कभी छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . .
विधाता ने जो दिया, वो अद्भुत उपहार है ज़िन्दगी
कुदरत ने जो धरती पर बिखेरा वो प्यार है ज़िन्दगी . . . . . .
जिससे हर रोज नये-नये  सबक मिलते हैं
यथार्थों का अनुभव कराने वाली ऐसी कड़ी है ज़िन्दगी . . . . . .
जिसे कोई न समझ सके ऐसी पहेली है ज़िन्दगी
कभी तन्हाइयों में हमारी सहेली है ज़िन्दगी . . . . . . .
अपने-अपने कर्मों के आधार पर मिलती है ये ज़िन्दगी
कभी सपनों की भीड़, तो कभी अकेली है जिंदगी . . . . . . .
जो समय के साथ बदलती रहे, वो संस्कृति है जिंदगी
खट्टी-मीठी यादों की स्मृति है ज़िन्दगी . . . . . . . .
कोई ना जान कर भी जान लेता है सबकुछ, ऐसी है ज़िन्दगी
तो किसी के लिए उलझी हुई पहेली है ज़िन्दगी . . . . . . . .
जो हर पल नदी की तरह बहती रहे ऐसी है जिंदगी
जो पल-पल चलती रहे, ऐसी है हीं ज़िन्दगी . . . . . . . .
कोई हर परिस्थिति में रो-रोकर गुजारता है ज़िन्दगी
तो किसी के लिए गम में  भी मुस्कुराने का हौसला है ज़िन्दगी . . . . . .
कभी उगता सूरज, तो कभी अधेरी निशा है ज़िन्दगी
ईश्वर का दिया, माँ से मिला अनमोल उपहार है ज़िन्दगी . . . . . . . .
तो तुम यूँ हीं न बिताओ अपनी जिंदगी . . . . . . . . 
दूसरों से हटकर तुम बनाओ अपनी जिंदगी 
दुनिया की शोर में न खो जाए ये तेरी जिंदगी . . . . . . .
जिंदगी भी तुम्हें देखकर मुस्कुराए, तुम ऐसी बनाओ ये जिंदगी.....

Wednesday, 31 August 2016

“एक परी का जन्नत”

जी करता हॅ उड जाऊं ऊंचे गगन में,
सपनों से सुंदर जग में.
पंख लगाकर परियों सी,
बन जाऊं उनकी शहजादी,
जहां हो सिर्फ आजादी.
वहां न कोई गर्दिश हो,
मुझपर न कोई बंदिश हो.
कदम रखुं जहां पर,
फुलोंभरी सेज हो राहोंभर.
हसुं जब मॅं खिलखिलाकर,
बागों में हर कलि खिले तब,
भीनी-सी खुशबु बिखेरकर.
मेरी मुस्कराहट पर सुरज देता हो जब आहट,
मेरे चेहरे की चमक से, चमके उसका आंगन.
मेरे सपनों से सुंदर आशियाने में,
कुदरत भी दस्तक दे आकर शामियाने में.
हर कोई प्यार की भाषा बोले,
आदर ऑर संस्कार हर तरफ डोले.
खुशियां जहां दॉडी चली आएं,
दुख तो कोसों दुर भाग जाएं.
मेरे इस जहां में,
खुशी ऑर प्यारभरे आमंत्रित हॅं.
आए जो मेरी गलियों में ,
जन्नत की सॅर उसे मॅं कराऊगी.
मेरी जुल्फों तले सुनहरी शाम ढले,
शमा का रुप धरे निकले झिलमिल सितारे.
जब निकले वो चांद सुहाना,
आंचल में छुप जाए समझकर अपना ठिकाना.
रातभर करुं मॅं इनसे बातें,
हरदिन सुनाएं नया फसाना.
दुआएं देकर कहें मुझसे,
रहे सलामत तुम्हारा ये जमाना.
 पर रुबरु हुं मॅं भी हकीकत से,
कि सपने नही उतरते जमी पे.
पर होते हॅं, पॅर नहीं होते इनके,
यह जन्नत तो बसा हॅ मेरे मन में,
काश हकीकत का रुप धर सकते मेरे ये सपने.

मैं पराई क्योँ….

माँ मैं तो हुँ एक परदेसी चिडिया,
ना आऊँगी आपके घर अंगना.
ढुंढा बापु ने मेरा नया बसेरा,
बिन मेरे होगा अब आपका हर सवेरा.
उस डाल को न काटना थी जहाँ आपकी बिटिया,
जाकर ढुंढोगे घर में फिर वही गुडिया.
दिलाएगी हरपल याद मेरी चीजें,
रुलाएंगी फिर मेरी नादानियोँभरी बातें.
सूना हो जाएगा अपका वो घर आंगन,
जहां छमछम पायल मेरी और बजते थे कंगन.
माँ बापु बुला फिर से मुझे पास अपने,
लौटा दो फिर से मेरे वो प्यारे पल,
कर दो अपनी लाडली बिटिया पर यह एहसान.
माँ की गोदी में जब सोती थी रखकर सिर,
सहलाती बालो को मेरे देती ममता अपार,
क्योँ छिना मुझसे मेरा प्यारा संसार.
क्योँ बन गयी गयी थी मैं आप पर बोझ भारी,
क्योँ मेरी खातिर पड गया कम ममता का आंचल ?
भुला दिया कैसे मुझे?थी मैं तो आपकी धडकन.
जानती हुं कि मेरी कमी आपको खलेगी,
पर आपकी कमी तो मुझे सदा ही रहेगी.
गंगा नहा चुके आप दोनोँ करके हमें दान,
क्या हम नहीं उन बेटोँ की तरह् इंसान.
हमें भी तो बनाया है आपने काबिल इतना,
हम भी तो बनते एक दिन सहारा आपका.
क्योँ इस दुनिया की रीत है ऐसी,
दुनिया की हर समर्पण नारी ही करती,
आसओँ से सदा वो अपनी झोली भरती,
क्योँ बेटी, बेटे का दर्जा पा नहीं सकती?