रुई का गद्दा बेचकर दरी खरीद ली,
ख्वाहिशो को कम किया और ख़ुशी खरीद ली !
कुछ पुरानी पतलून बेचकर चड्डी खरीद ली,
क्रिकेट को छोड़ा और कबड्डी खरीद ली !
क्रिकेट को छोड़ा और कबड्डी खरीद ली !
सबने ख़रीदा सोना मेने सुई खरीद ली
सपनो को बुनने जितनी डोर खरीद ली !
सपनो को बुनने जितनी डोर खरीद ली !
मेरी एक ख्वाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हँसी से मेने अपनी ख़ुशी खरीद ली !
फिर उसकी हँसी से मेने अपनी ख़ुशी खरीद ली !
इस ज़माने से सौदा कर एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और शामे खरीद ली !
दिनों को बेचा और शामे खरीद ली !
सपनो के सिनेमा में एक सीट खरीद ली,
चुकाया पूरा बिल और पक्की रसीद ली !
चुकाया पूरा बिल और पक्की रसीद ली !
रुई का गद्दा बेचकर दरी खरीद ली,
ख्वाहिशो को कम किया और ख़ुशी खरीद ली !
ख्वाहिशो को कम किया और ख़ुशी खरीद ली !
No comments:
Post a Comment