Saturday, 30 July 2016

When I........

When I said I do
I did because I will always do
I do love you like I did when I first said I do
I still do and will always do everything needed to keep being your sweet boo
I shiver even in the sun
When am without you
My life without you is incomplete when my other half is you
I love you boo and I’ll forever do
Hold my hands tell me you love me
Look into my eyes tell me you will never leave me
For I love you with every fiber of me
To leave you lonely am not capable
My complete joy is to see you happy
That you remain happy is my priority
Keep smiling and smile on you are always loved by me
What you feel I feel
I connect with you and our heart beats as one
Your joy is my joy, my soul mate is you.

The Way I Feel

I want to hold your hand and walk a mile
don't want to miss you even a while

My life is so beautiful cause
Dear its you, my life

Hug me for my worries to die
my tears to dry
and my loneliness to fly

It hurts me to know
how I sometimes can be little selfish
when it comes to you 

I'm getting sentimental over you!
for goodness sake explain to me why all these

I miss you every moment of the day
I keep me awake just to listen to you 
I keep me empty just for you to fill
I keep me alive just to see you

My mornings miss you 
my evenings seek you
where were you all these years
why weren't you there to dry my tears

Fear of future is worse than pain of past
still I bother the least cause you are there

Even seconds are too long to miss you
I want to hold you hands and walk a mile
don't want to miss you even a while.

Saturday, 23 July 2016

कभी प्रयास करना नहीं छोड़ें

जीवन में हम सभी सफलता के बहुत सपने देखते है और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते है लेकिन कभी कभी लक्ष्य बड़ा होने के कारण इस सपनों को साकार होने में लंबा वक़्त भी लगता है और कई बार भाग्य भी हमें आजमाता है ।
बार-बार मिल रही नाकामयाबी से कही बार मन करता है की अब छोड़ दूँ यह सब , हार ही मान लूँ , यह सब अब मेरे बस का नहीं तब एक बात याद रखना हार मान लेने से कुछ भी हासिल नहीं होगा लेकिन एक और कोशिश आपको सफलता दिला सकती है, एक और कोशिश आपको अपने सपनों का जीवन दे सकती है, एक और प्रयास आपकी सारी मेहनत, बलिदान और संघर्ष की किंमत चुका सकता है ।
इस लिए अपने जीवन में कभी हार मत मानो (Never Give Up) और बार बार प्रयास करते रहो । रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के ओ राही ।

ये बारिश की बुँदे कुछ कहती है

ये बारिश की बुँदे कुछ कहती है
कहती है कुछ ये बारिश की बुँदे
कभी ध्यान से सुनो, कुछ कहती है ये बारिश की बुँदे
कभी ध्यान से सुनो, गुन गुन्नाती है ये बारिश की बुँदे

ये बारिश की बुँदे कुछ कहती है
कहती है कुछ ये बारिश की बुँदे
बेठ गई नन्हे पत्तो पर, आसमान से आकर
ये बारिश की बुँदे
हवा चली तो झूम रही है, जाने क्या क्या गाकर
ये बारिश की बुँदे
मोह रही है मन बच्चो का, इंद्रधनुष दिखलाकर
ये बारिश की बुँदे
बिछुड़ी बादल से, पर खुश है, सबकी प्यास बुझके
ये बारिश की बुँदे
किसी के लिए खुशिया लाती है,
तो किसी के लिए दुःख लाती है,
ये बारिश की बुँदे

बच्चो से पूछो तो, नहाना है बारिश
किसान से पूछो तो भगवान है बारिश
नोकरियो वालो से पूछो तो मुसीबत है बारिश
प्रेमियों से पूछो तो घूमना है बारिश
ये बारिश कि बुँदे कुछ कहती है
कहती है कुछ ये बारिश कि बुँदे ||

कुछ अन कहे से पल

कुछ अन कहे से पल
पल कुछ अन कहे से
यू तो ज़िन्दगी बीत जाती है बाते करते करते
पर फिर भी रहे जाते कुछ पल अन कहे से
करने को तो बहुत सी बाते है उनसे
पर वो पल कहा है उनके पास
रह जाते है कुछ पल अन कहे से ||
में इंतजार करता रहा उस पल का
लेकिन वो पल आया ही नहीं उस पल
बाते तो उनके पास भी थी करने को
बस ना था वो पल बाते करने का
मुझसे कहा उसने की में आउगा ज़रूर एक पल के लिया
कम्भख्त वो पल आया तो सही, पर हम ही नहीं रहे उस पल के लिए
रह जाते है कुछ पल अन कहे से ||
कुछ अन कहे से पल
पल कुछ अन कहे से

Saturday, 2 July 2016

ज़िन्दगी

कभी गम, तो कभी खुशी है ज़िन्दगी
कभी धूप, तो कभी छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . .
विधाता ने जो दिया, वो अद्भुत उपहार है ज़िन्दगी
कुदरत ने जो धरती पर बिखेरा वो प्यार है ज़िन्दगी . . . . . .
जिससे हर रोज नये-नये  सबक मिलते हैं 
यथार्थों का अनुभव कराने वाली ऐसी कड़ी है ज़िन्दगी . . . . . 
जिसे कोई न समझ सके ऐसी पहेली है ज़िन्दगी
कभी तन्हाइयों में हमारी सहेली है ज़िन्दगी . . . . . . .