Saturday, 23 July 2016

कभी प्रयास करना नहीं छोड़ें

जीवन में हम सभी सफलता के बहुत सपने देखते है और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते है लेकिन कभी कभी लक्ष्य बड़ा होने के कारण इस सपनों को साकार होने में लंबा वक़्त भी लगता है और कई बार भाग्य भी हमें आजमाता है ।
बार-बार मिल रही नाकामयाबी से कही बार मन करता है की अब छोड़ दूँ यह सब , हार ही मान लूँ , यह सब अब मेरे बस का नहीं तब एक बात याद रखना हार मान लेने से कुछ भी हासिल नहीं होगा लेकिन एक और कोशिश आपको सफलता दिला सकती है, एक और कोशिश आपको अपने सपनों का जीवन दे सकती है, एक और प्रयास आपकी सारी मेहनत, बलिदान और संघर्ष की किंमत चुका सकता है ।
इस लिए अपने जीवन में कभी हार मत मानो (Never Give Up) और बार बार प्रयास करते रहो । रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के ओ राही ।

No comments:

Post a Comment