Tuesday, 7 December 2021

💓 1st Wedding Anniversary 💓

 मैं आपको हमारी 1st Wedding Anniversary के लिए सबसे अच्छा Special Gift देना चाहती थी और इसे खोजने में मैंने कई दिन बिताए। मुझे वह Gift नहीं मिला जो आपके लिए मेरी सच्ची भावनाओं को व्यक्त कर सके। इसलिए, मैंने मेरी भावनाओं को कलमबद्ध करने का निर्णय लिया।


1 साल ! Means 365 Days
ऐसा लगता है जैसे कल ही की बात हो जब आपकी और मेरी शादी हुई हो! हमारी पहली मुलाकात की याद आज भी मेरे जेहन में ताजा हैं।
आज, हमारी सालगिरह पर, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप मेरे लिए कितने मायने रखते हैं।

मेरे सबसे अच्छे दोस्त से लेकर मेरे जीवन साथी तक, आप हर समय मेरी चट्टान रहे हैं।
आपने हमेशा मुझे अपना स्पेस दिया और कभी मुझे बदलने की कोशिश नहीं की। आपने मेरे सपनों पर विश्वास किया और मुझे उनका पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे आपसे हमेशा बिना शर्त प्यार मिला है, और मैं जीवन भर बस इतना ही चाहती हूं।

मेरे सभी दोस्त कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसा देखभाल करने वाला और प्यार करने वाला Husband मिला। हां, मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं, क्योंकि आप मुझे Special महसूस कराने के तरीके ढूंढते हैं। आपने हमेशा उन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जिन्हें मैं भूल जाती हूँ। आपने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई, मेरी प्रशंसा की, और निजी तौर पर मुझे सही किया।

जीवन क्या है ये मुझे आपने समझाया,
मेरे खामोश होंठो को मुस्कुराना आपने सिखाया,
हम तो तन्हा चलते रहे, जिंदगी की राहों पर,
आपने आकर मेरे जीवन को प्यार के फूलों से सजाया !

I am thankful to you for all the happiness and comfort you have given me. I am sure we will have many more in the years to come. I promise to love you forever.

जीवन क्या है ये मुझे आपने समझाया,
मेरे खामोश होंठो को मुस्कुराना आपने सिखाया,
हम तो तन्हा चलते रहे, जिंदगी की राहों पर,
तुमने आकर मेरे जीवन को प्यार के फूलों से सजाया !

जब से आप मेरी जिंदगी में आये है, सच में ना जाने अपने मुझे कितनी खुशियों से मिलाया है।

Thank you so much 🥰 Thank you for love me 💗 Forever Ever !!💓💓

Monday, 28 September 2020

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है


सूरत ना देखी मैंने उसकी,

मूरत फिर भी उसकी बनने लगी है,

दिन को चैन नहीं आता,

और रातों की नींद उड़ने लगी है,

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है...


उसकी यादों में, आँखों से नीर बहते है,

अब तो आँखों को आँसू से मोहब्बत होने लगी है,

कलम लिखना चाहती है, केवल तुम्हारे बारे में,

और बातें मेरी कविताओं में ढलने लगी है,

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है...


उसकी यादों में, रातें गुजार देती हूँ,

अपनी ही बातों में, खुद को सँवार देती हूँ,

सुनसान रातों में, मेरी बातें गहराई में उतरने लगी हैं,

अब तो मेरे दिल की तन्हाई मोहब्बत में बदलने लगी है,

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है...


सुबह सूरज की रोशनी भी अधूरी सी लगती है,

बाज़ार की भरी सड़के भी सुनी सी लगती है,

उसके आने की ये आँखें राह देखने लगी हैं,

अब तो माह भी सालों की तरह दिखने लगे हैं,

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है...


उसके चेहरे की चमक सादी लगती है,

चाँद पूरा निकलता है पर रोशनी आधी लगती है,

बारिश की बूँदें भी अब मुझे भिगोने लगी हैं,

अब तो दिल की धड़कन भी यादों को पिरोने लगी है,

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है...


अभी भी घर की चौखट पर, उसकी राह तके बैठी हूँ,

सुबह से शाम और शाम से सुबह, उसकी राह में गुज़ार देती हूँ,

कब आओगे ये मेरी तन्हाई कहने लगी है,

तन्हाई की बातें दिल को झूठी लगने लगी हैं,

लगता है उससे मोहब्बत होने लगी है...

Saturday, 19 September 2020

एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त क्यों नहीं हो सकते?

फिल्मों का एक बहुत ही फेमस डायलॉग है- एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते हालांकि, ये बातें सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं, आम जीवन में भी यंगस्टर इस डायलॉग का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं। सच कहूं, तो हिंदी सिनेमा की रोमांटिक फिल्में इसी सूत्र वाक्य के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती हैं।

श्री मोहनीश बहल ने फिल्म "मैंने प्यार किया" में कहा था "एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते" फिर यही बात आपके माता-पिता ने आपके अंदर कूट-कूटकर भर दी उनकी गलती नहीं है, समाज की बनावट ही कुछ ऐसी है मोहनीश बहल के लिए वो डायलॉग लिखने वाला भी तो इसी ज़माने की उपज होगा हमने जो-जो फ़िल्में देखीं, उनमें लड़का-लड़की बेस्ट फ्रेंड होते थे, लेकिन अंत में प्यार हो ही जाता था 

इसलिए जब क्लास में एक लड़के ने लड़की से पेन मांगा, लड़की ने समझा फ़्लर्ट कर रहा है। लड़की ने जब लड़के को अपना टिफिन ऑफर किया, लड़के को लगा इसे तो पक्का प्यार हो गया है। फिर ट्रकों ने हमें सिखाया "हंस मत पगली प्यार हो जाएगा" और देश भर के लड़कों को यकीन हो गया कि "हंसी तो फंसी" और आज जब लड़की फोटो डालती है फेसबुक पर, लड़के को लगता है उसके लिए ही डाली है. लड़का पोस्ट लाइक कर दे तो लड़की को यकीन हो जाता है कि ये तो मुझे पसंद करने लगा है।


ये नेचुरल है. क्योंकि समाज ने हमें बड़ा ही ऐसे किया है कि लड़के और लड़की के बीच कभी आपसी समझदारी, बातचीत और एक स्वस्थ दोस्ती का रिश्ता हो ही नहीं सकता जरूर उसके मायने प्यार होंगे, पर समाज का रटाया हुआ हर सच, सच नहीं होता ये भी वैसा ही एक सच है

मैं लड़की हूं, इसलिए लड़की के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बात करूंगी। एक लड़की के तौर पर बड़ा मुश्किल होता है ये जानना कि जो भी लड़का उसे जानता है, उसे पाना चाहता है। अगर आप एक आउटगोइंग लड़की हैं, लोगों से मिलना पसंद करती हैं, तो जाहिर सी बात है आपको बहुत से लड़के मिलते होंगे. आपका नंबर लेते होंगे। आपसे मिलना चाहते होंगे. लेकिन आप उसके नंबर मांगते ही घबरा जाती हैं. क्योंकि आपको ये डर होता है कि ये आप परट्रायकरने वाला है। फिर आपको लगता है यार इससे बात ही क्यों की, ये तो चेप हो गया। ये सिर्फ आपके ही नहीं, खुद मेरे साथ भी होता है। ये डर स्वाभाविक है. क्योंकि उधर उस लड़के के दोस्त भी उससे हर दिन पूछ रहे होते हैं, ‘भाई कुछ बात बनी?’


श्री शाहरुख़ खान कह गए हैं, ‘प्यार दोस्ती है.’ बेशक, है। लेकिन वो कहना भूल गए कि दोस्ती, दोस्ती है, इश्क नहीं।


इश्क होने में कोई बुराई नहीं है, पर जब इश्क नहीं है तो नहीं है। हममें से कितनी लड़कियां होंगी जिनके लड़के दोस्त होंगे।

किसी लड़की का जब प्रमोशन होता है, लोग कहते हैं बॉस के साथ चक्कर होगा। कॉलेज में नंबर अच्छे आते हैं तो टीचर के साथ अफेयर होगा। क्योंकि किसी लड़की के अंदर एक पुरुष कोपूराकरने के अलावा भी कोई गुण हो सकता है, ये बात उनके पल्ले ही नहीं पड़ती।

एक लड़का यही सोच के कन्फ्यूज हो जाता है कि आखिर ये लड़की चाहती क्या है, बस चैटिंग? वो मुझे सिर्फ अपनी इमोशनल जरूरतों के लिएयूजतो नहीं कर रही?

मैं बताती हूं वो क्या चाहती है, वो चाहती है आप उसके दोस्त बने रहें। बुरे समय में उसका साथ दें। कभी उसके साथ बाहर घूमने जाएं। कभी उसे स्पेशल महसूस कराएं। शायद उसे बस एक झप्पी चाहिए हो या वो बौद्धिक तौर पर आपके साथ इतना सहज महसूस करती हो कि देश दुनिया की बातें करना चाहती हो।शायद किसी दिन बस दुनिया की भड़ास निकालना चाहती हो।

यकीन मानिए, अगर उसको आपसे प्रेम होगा तो वो आपको बता देगी. वो 50 साल पहले की कोई नई दुल्हन नहीं है, कि आपसे इश्क का इजहार करने में डरेगी

‘फ्रेंड’ एक अच्छा शब्द है और आप जिस लड़की से उसका नंबर मांगने जा रहे हैं, वो एक विकसित दिमाग वाली इंसान है। उससे दोस्ती करिए, यकीन मानिए वो आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनकर रहेगी।