अपनी ही चाहत को हम अपना ना बना पाये
उनके खयालो की दुनिया में हम शामिल ना हो पाये
सिर्फ उनकी खोखली यादों में हमने ना जाने कितने दिये जलाये
फिर भी अफसोस अपनी मुहब्बत की दास्तान अपनो को सुना ना पाये
अब ना कोई उल्लास है ना कोई उमंग
सिर्फ और सिर्फ है तो अधूरी दास्तान के साथ जीने की एक जंग
लोग कहते हैं वो समझ नहीं सकते हमें
समझना उनकी फितरत में शामिल नहीं
छोड़ो समझने की बात
कभी समय मिले तो समझ के देखना की
जब दिल टूटता है तो आवाज़ नहीं आती
सिर्फ निकालते हैं आंख से आंसू
सारी दुनिया बहती हुई नज़र आती
और दुनिया के साथ तुम भी
रोकने की कोशिश करते
तुम्हें मगर रोक ना पाते
क्योंकि हम कभी खुद को
तुम्हारे ख्वाबों में ना पाते
बस ऐसे ही चलती है ज़िंदगी
बस ऐसे ही कट ता है जिंदगी का सफर
निकलती है दिल से आवाज़ “तुम ही थे,तुम ही हो, तुम ही रहोगे”
ना सही प्यार बनकर मगर एक कसक बनकर ज़रूर
अब चलते हैं दोस्त
चलना पड़ेगा ये खुदा ने कहा है
तुम भी चलोगे हम भी चलेंगे हमेशा अलग अलग
यही तो है आज का तजुर्बा और इस जिंदगी का रुत्बा.....
No comments:
Post a Comment