Wednesday, 1 February 2017

ये जरूरी तो नहीं


ख्वाबों में तेरा दीदार करूं,
मैं टूट कर तुझसे प्यार करूं
पर तू भी मुझसे प्यार करे…….
ये जरूरी तो नहीं
माना तेरे हजारों दीवाने हैं जमाने में
पर मेरी तरह भी कोई तुझे चाहे…….
ये जरूरी तो नहीं
हर मोड़ पर मिलेगा….
कोई न कोई, जिंदगी की राह में
पर कोई मेरे जैसा मिले…..
ये जरूरी तो नहीं
माना तुझे आता है, चेहरे पर चेहरा लगाना
पर मैं भी तेरी तरह बन जाउँ…..
ये जरूरी तो नहीं
तंग हैं हालात, तू भी नहीं है मेरे साथ
पर मैं टूटकर बिखर जाऊँ……..
ये जरूरी तो नहीं
हुस्न वाले तो लाखों हैं जमाने में
पर हर हुस्न वाले का दिल भी खूबसूरत हो….
ये जरूरी तो नहीं
न जाने कितने शिकवे हैं मुझे तुझसे
पर मैं तुझसे अपने दर्द का इजहार करूँ…..
ये जरूरी तो नहीं
ये जानती हूँ मैं, कि तू मेरा नहीं हो सकता
पर मैं भी तेरी न रहूँ…. ये जरूरी तो नहीं ! ! !

No comments:

Post a Comment