Saturday, 27 June 2020

एक तरफा प्यार - सच्ची मोहब्बत


क्या इस एक तरफा मोहब्बत का कोई वजूद है

है, क्यों नहीं होगा।



अरे ये एक तरफ़ा मोहब्बत तो 100 आने सच होती है, इसका वजूद दिल में,

धड़कनों में, सांसों में, यहाँ तक की दिमाग में भी होता है।

बारिश की पहली बूंद जब धरती पर गिरती है, और धरती जो सुकून, जो शान्ति

महसूस करती है, वही शांति और सुकून हमे अपनी एक तरफ़ा मोहब्बत को देखने

के बाद महसूस होती है।



इस रिश्ते में कसमें, वादे कुछ नहीं होता, न इसके टूटने का डर होता और न ही

इसके ख़त्म हो जाने की फ़िकर सताती।

उसके फ़ोटो को जूम कर कर के दिन-रात निहारना, ये है एक तरफ़ा सच्ची मोहब्बत ।



उसको अनगिनत Messages भेजना, और सामने से Reply की उम्मीद भी न

करना, ये है एक तरफ़ा सच्ची मोहब्बत ।

उसको जाते हुए, आते हुए, मदहोशी में देखना, ये है एक तरफा सच्ची मोहब्बत ।



ये कोई बंदिश नहीं, बल्कि वो खुला मैदान है, जहाँ दूर तक सिर्फ और सिर्फ,

खुशनुमा हरियाली छायी रहती है, प्यार की हरियाली, सब्र की हरियाली।

आप जिससे भी ऐसी मोहब्बत  करते हैं, यकीन मानिये, आपकी मोहब्बत का

कायल तो ख़ुदा भी हो जाएगा।



अपनी मोहब्बत को देखकर खुश रहना सीखिये, क्योंकि आप जब खुश रहोगे तभी

आपकी मोहब्बत जिन्दा रह सकेगी।


 ❤️❤️

एक तरफ़ा इश्क़


ख्वाबों में तुझसे
बेहिसाब बातें करती हूँ ,
मगर
एक तरफ़ा इश्क़ है मेरा
इसलिए दिल में ही रखती हूँ ।

ख्यालों में न जाने कितनी
तेरी तस्वीरें बनाती हूँ,
एक तरफ़ा इश्क़.....

जमीं पर मेरे नाम मे
तेरा नाम लिखकर
यूँ ही मिटा देती हूँ ,
एक तरफ़ा इश्क़.....

ख्वाबों में तेरे साथ मैंने
अपनी अलग दुनिया बनायी है
पर तुझें वहाँ ले जाने से
परहेज करती हूँ ,
एक तरफ़ा इश्क़.....


जब हम मिलते हैं यूँ ही
तब मैं ख़ामोश रहकर
तेरे अल्फाज़ो को पढ़ती हूँ,
एक तरफ़ा इश्क़.....

तेरे साथ चलने का
ग़म नहीं है मुझे ,
मैं तो तेरी परछाईं के
साथ चलती हूँ ,
एक तरफ़ा इश्क़.....

खुशकिस्मत हूँ मैं कि
तुमने दोस्ती कबूल की मेरी ,
बस यही वज़ह है
बेपनाह मोहब्बत होकर भी
इज़हार कभी नहीं करती हूँ,
एक तरफ़ा इश्क़.....

क्यों कोई ज़िन्दगी में आता है


क्यों कोई ज़िन्दगी में आता है


इस दिल में ऐसे समाता है।


उसे आने में तो कुछ पल लगते है,


और जाने में सादिया बीत जाती है।


क्यों किसी के जाने से ज़िन्दगी रुक सी जाती है।


समय तो गुजरता रहता है, पर हम वही रह जाते है।


क्यों कोई ज़िन्दगी में आता है,


इस दिल में ऐसे समाता है।