क्यों कोई ज़िन्दगी में आता है
इस दिल में ऐसे समाता है।
उसे आने में तो कुछ पल लगते है,
और जाने में सादिया बीत जाती है।
क्यों किसी के जाने से ज़िन्दगी रुक सी जाती है।
समय तो गुजरता रहता है, पर हम वही रह जाते है।
क्यों कोई ज़िन्दगी में आता है,
इस दिल में ऐसे समाता है।
No comments:
Post a Comment