Saturday, 27 June 2020

एक तरफा प्यार - सच्ची मोहब्बत


क्या इस एक तरफा मोहब्बत का कोई वजूद है

है, क्यों नहीं होगा।



अरे ये एक तरफ़ा मोहब्बत तो 100 आने सच होती है, इसका वजूद दिल में,

धड़कनों में, सांसों में, यहाँ तक की दिमाग में भी होता है।

बारिश की पहली बूंद जब धरती पर गिरती है, और धरती जो सुकून, जो शान्ति

महसूस करती है, वही शांति और सुकून हमे अपनी एक तरफ़ा मोहब्बत को देखने

के बाद महसूस होती है।



इस रिश्ते में कसमें, वादे कुछ नहीं होता, न इसके टूटने का डर होता और न ही

इसके ख़त्म हो जाने की फ़िकर सताती।

उसके फ़ोटो को जूम कर कर के दिन-रात निहारना, ये है एक तरफ़ा सच्ची मोहब्बत ।



उसको अनगिनत Messages भेजना, और सामने से Reply की उम्मीद भी न

करना, ये है एक तरफ़ा सच्ची मोहब्बत ।

उसको जाते हुए, आते हुए, मदहोशी में देखना, ये है एक तरफा सच्ची मोहब्बत ।



ये कोई बंदिश नहीं, बल्कि वो खुला मैदान है, जहाँ दूर तक सिर्फ और सिर्फ,

खुशनुमा हरियाली छायी रहती है, प्यार की हरियाली, सब्र की हरियाली।

आप जिससे भी ऐसी मोहब्बत  करते हैं, यकीन मानिये, आपकी मोहब्बत का

कायल तो ख़ुदा भी हो जाएगा।



अपनी मोहब्बत को देखकर खुश रहना सीखिये, क्योंकि आप जब खुश रहोगे तभी

आपकी मोहब्बत जिन्दा रह सकेगी।


 ❤️❤️

6 comments:

  1. Jab woh "it's over" bol de aur uske baad bhi aap intezaar kro unka... Isey kehte hai ek tarfa mohabbat.

    Isi beech woh kisi aur ko chahne lag jaate hai... Fir b aap ummeed krte hai...
    Isey kehte hai ek tarfa mohabbat

    ReplyDelete
    Replies
    1. Great lines ♥️
      Post me kuch aur alfaaj Jud gaye

      Delete
  2. Ek tarfa mohabbat
    jb aankhein har jagah unko hi dhundti ho
    Tb uski aawaz bhi na sunane mile

    Jb unka haath tumhare haath m ho or tum thaam na sko

    Jb koi tumhe kisi bat ka jwab na de pr fir bhi usase bat krne ka man kre

    ReplyDelete
  3. Yes right 👌
    Sukoon hai ek tarfa Mohabbat

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete